Hindi Content Writing Course Kaise Sikhe- Online And Free

Hindi Content Writing Course Kaise Sikhe- Online And Free में, Content Writing kya hota hai, content writing kaise kare, Hindi content writing se Paise Kaise Kamaye।

आज के इन्टरनेट के दौर में बहुत ही नए तरीकों से पैसे कमाने का तरीका तेजी से आ रहा है। ऑनलाइन से आप घर बैठे ही बहुत सारे काम को करके पैसे कमाया जा सकता है। उसी तरीका मे से एक है Hindi Content Writing। Hindi content writing सीखने के बहुत सारे तरीका है जिससे आप घर बैठे हिंदी कॉन्टेंट सीख सकते है और घर बैठे ही लिख कर पैसे भी कमा सकते है।

Hindi content writing को कैसे सीखें के सीखने के तो बहुत सारे तरीका है लेकिन इस लेख मे हम वैसे ही तरीकों का चर्चा करेगें जिससे आप फ्री में content writing सीख सकते है। ख़ास कर हम वैसे तरीकों को ही जानेंगे जो मोबाईल से भी किया जा सके। चलिए इस लेख को आगे पढ़ते हैं।

Hindi Content Writing Course Kaise Sikhe- Online And Free

Hindi Content Writing Course Kaise Sikhe

Content writing एक अच्छा विचार है जिसको सीखकर कर कोई भी इस इन्टरनेट के दुनिया में पैसे कमा सकता है। इस लेख को हम आगे दो हिस्सों में बाटेंगे। एक में हिन्दी कॉन्टेंट राइटिंग कैसे सीखे ऑनलाइन और दुसरे तरीका में हम आपको बताएंगे कि हिन्दी कॉन्टेंट राइटिंग कैसे सीखे बिलकुल फ्री में। उससे पहले हम जान लेते हैं Hindi content writing क्या है? 

Hindi content writing क्या है?

किसी भी एक विशेष विषय पर अपना बनाए गए लिखावट कॉन्टेंट या बनावट कॉन्टेंट को कॉन्टेंट राइटिंग कहते हैं। उसी कॉन्टेंट को हिन्दी में लिखना या बनाने को हिन्दी कॉन्टेंट राइटिंग कहते हैं। जैसे की किसी भी मिडिया पोस्ट के लिए उसके बारे मे हमें कुछ लिखना होता है। उसी लिखावट को कॉन्टेंट बोलते हैं और लिखने के प्रक्रिया को कॉन्टेंट राइटिंग बोलते हैं। हिन्दी में लिखा गया तो उसे हिन्दी कॉन्टेंट राइटिंग कहते हैं। 

Hindi Content Writing Course Kaise Sikhe Online & Free

यहां पर हम आपको बताएंगे ऑनलाइन वो भी फ्री में हिन्दी कॉन्टेंट राइटिंग कैसे सीखे। कुछ ऐसे तरीकों को यहां पर जानेंगे जो ऑनलाइन और मोबाइल के साथ हो जाय, वो भी बिलकुल फ्री में सीखा जा सकें। वैसे तो आप रूपया से भी कॉन्टेंट राइटिंग का कोर्स सीखा जा सकता है लेकिन यहां पर इसलिए फ्री और ऑनलाइन की बात करेगें क्योंकि आज से समय सब के पास उतना पैसा नही है जिससे वह कोई भी कोर्स ख़रीद सके। जो लोग सीखना चाहते हैं उनके पास एक मोबाईल जरूर होता। इस लिए मोबाईल, ऑनलाइन और पैसा को ध्यान में रखते हुए कुछ तरीका को यहां बताने जा रहे हैं। 

Hindi Content Writing Course Kaise Sikhe Online & Free ka Tarika

  • YouTube Videos देखकर: यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को फ्री में बताते हैं कि कैसे आप वीडियो देखकर कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं। कुछ चैनल के नाम हमने यहां पर लिख दिए है जैसे की satish K Video, Learn and earn By pavan agrawal, WsCube Tech, इत्यादि। एक वीडियो मैंने नीचे दिया है उसे जरूर देखें।
  • Blog पढ़ कर: आप ब्लॉग पढ़कर भी कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं जैसे कि आप यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं। ऐसे ही कुछ और ब्लॉग को आप अच्छे से पढ़ेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं।
  • Free Course से जुड़ कर: बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब पर ऐसे कोर्स बनाते हैं जो अपना कुछ कोर्स फ्री रखते हैं और कुछ को पैसे से बेचते हैं। तो उस फ्री कोर्स में से वैसे भी कोर्स होते हैं जो हिंदी कंटेंट राइटिंग को फ्री में सीखता हैं। उस कोर्स से जुड़ कर भी फ्री में सीख सकते हैं।
  • Google की मदद से: आप चाहे तो गूगल की मदद भी ले सकते है। जैसे की अगर आप गुगल असिस्टेंट से पुछते है कि कॉन्टेंट राइटिंग कैसे सीखें। तो गूगल कुछ तरीको को बताएगा की आप अपना grammar को बढ़िया बनाए, सही से वाक्य का निर्माण करे, इत्यादि।
  • Paragraph Writing: paragraph writing कॉन्टेंट राइटिंग के लिए एक बहुत ही ज्यादा इस्तमाल होने वाला राइटिंग। अगर आप पैराग्राफ राइटिंग सीख जाते हों तो आपको बहुत कम काम हीं सीखना बच जाता है। पैराग्राफ राइटिंग एक ग्रामर का हिस्सा हैं। एक पैराग्राफ दीया रहता है और उससे जुड़े कुछ सवाल रहते हैं। उस सवाल का जवाब पैराग्राफ में से खोज के निकालना रहता है।
  • Practice अभ्यास: अगर आप एक बार कॉन्टेंट राइटिंग सीख जाते हैं तो आपको अभ्यास करना छोड़ना नहीं होगा, नही तो आप भुल जाएंगे। कॉन्टेंट राइटिंग का अभ्यास करना बहुत जरूरी है।

Conclusion:

Hindi content writing का कला सीखना एक अच्छा जरिया है जिससे आप इस ऑनलाइन की दुनिया में पैसा कमा सकते है। इस लेख मे हमने कुछ तरीकों को चर्चा किया है जिससे आप फ्री में, ऑनलाइन और एक मोबाईल से भी कॉन्टेंट राइटिंग को सीख सकते हैं। बताए गए तरीकों का उपयोग करके आप कॉन्टेंट राइटिंग को सीख सकते है।

इस लेख मे इतना ही। अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हो तो कृपया नीचे कॉमेंट करे। यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Read More
 Pluto App Se Paise Kaise Kamaye [Daily Rs.300]
Scribie Se Paise Kaise Kamaye सक्रिबी से पैसे कैसे कमाएं
$100 कमाने के लिए ब्लॉगिंग में कितना समय लगता है बिल्कुल नहीं

Leave a Comment